Today Breaking News

अब Airtel ने दिया ग्राहकों को झटका, 600 रुपये तक महंगे किए प्रीपेड प्लान, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Jio ने हाल ही में अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है और ठीक एक दिन बाद ही Airtel ने भी अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी।
Jio ने हाल ही में अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है और ठीक एक दिन बाद ही Airtel ने भी अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। नई कीमतें 3 जुलाई से सभी सर्कल में लागू होंगी। जियो की तरह एयरटेल ने भी अपने 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत में पूरे 600 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। ANI ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। ऐसा लग रहा है कि स्पेक्ट्रम खरीदने में आया अतिरिक्त भार, कंपनी अपने ग्राहकों से वसूल रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं अब कौन सा प्लान कितना महंगा पड़ेगा...

अनलिमिटेड वॉयस प्लान:
- 28 दिन चलने वाला 179 रुपये का प्लान अब 20 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 199 रुपये में मिलेगा। इसमें 2GGB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 455 रुपये का प्लान अब 54 रुपये महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत 509 रुपये हो गई है। इसमें 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 365 दिनों की वैलिडिटी वाला 1799 रुपये का प्लान अब सीधे 200 रुपये महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत 1,999 रुपये हो गई है। इसमें 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

डेली डेटा प्लान्स:
- 265 रुपये का प्रीपेड प्लान, अब 34 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 299 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 299 रुपये का प्रीपेड प्लान, अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 349 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 359 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 409 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 449 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 479 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 579 रुपये है। इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 549 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत649 रुपये है। इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 719 रुपये का प्रीपेड प्लान 140 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 859 रुपये है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 839 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 140 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 979 रुपये है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 2999 रुपये का प्रीपेड प्लान सीधे 600 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 3599 रुपये है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

डेटा एड ऑन पैक:
19 रुपये का प्लान अब 3 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 22 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा मिलता है।

29 रुपये का प्लान अब 4 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 33 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलता है।

65 रुपये का प्लान अब 12 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 77 रुपये हो गई है। इसमें 4GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी बेस प्लान की वैलिडिटी जितनी रहेगी।
'