गाजीपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नोटिस के बाद भी खाली नहीं कर रहे थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीनों से अवैध निर्माण को हटाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध कब्जेदारों के बीच हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। भारी संख्या में रेलवे पुलिस बल मौजूद रहा। कुछ दिन पहले ही सभी को नोटिस दे दिया गया था।
तहसीलदार सदर की उपस्थिति में गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से जोनल ट्रेनिंग सेंटर की तरफ जाने वाली पुरानी रेलवे लाइन में स्टेशन के नजदीक रेलवे भूमि में किये गये अवैध अतिक्रमण को JCB व रेलवे के कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। लगभग 30 टीन शेड, 22 झुग्गी झोपड़, 10 गुमटी, घरों के सामने का बाउंड्रीवाल व चबूतरा आदि हटाते हुए रेलवे की जमीन को कब्जामुक्त किया गया।
प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में रेलवे पुलिस बल और कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। साथ ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। समय अभाव के कारण स्टेशन के ठीक सामने, लंका साइड व जोनल ट्रेनिंग सेंटर के पास का अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। जिसके लिए जल्द ही अगली तारीख तय की जाएगी।