लड़के को लड़की बनाने वाला गिरफ्तार, तीन बच्चों का पिता युवक संग करता था कुकर्म
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना पुलिस ने युवक का लिंग कटवाने के प्रकरण का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। जिसमें आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि पीड़ित युवक से उसे लगाव हो गया था। वह उसका खाना आदि बनाता था। इसके चलते उसने उसका लिंग परिवर्तित कराने के लिए आपरेशन करा दिया। मेडिकल कालेज में आरोपित ने पीड़ित का नकली पिता बनकर आपरेशन संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर किए थे।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित युवक मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में श्रमिक है। उसके साथ शाहपुर के गांव सोरम निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम सिंह भी काम करता था। आरोपित ओमप्रकाश ने युवक को बहला-फुसलाकर आदर्श कालोनी स्थित किराये पर कमरा लेकर रख लिया था। आरोपित युवक से अपना खाना आदि बनवाता था। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित उसके साथ दो वर्ष से कुकर्म कर रहा था। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देता था।
पांच जून को उसे बरगलाकर बेगराजपुर स्थित मेडिकल कालेज में प्लास्टिक सर्जन प्रोफेसर डा. रजा फारूकी से आपरेशन कराकर उसका लिंग कटवा दिया। मंसूरपुर पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश, चिकित्सक डा. रजा फारूकी समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित शाहपुर कट से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित अपना अपराध स्वीकार किया है। बताया कि पीड़ित युवक से उसे लगाव हो गया था। इसके चलते उसने उसका लिंग कटवा दिया था। आरोपित ओमप्रकाश के स्वजन सोरम गांव में रहते हैं। वह तीन बच्चों का पिता है, जबकि उसकी पत्नी भी है। आरोपित ने युवक का पिता बनकर आपरेशन संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर किए थे। पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां उसे जेल भेजा गया है।
प्रकरण में मुख्य आरोपित ओमप्रकाश के अलावा मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज का चिकित्सक डा. रजा फारूकी भी आरोपित है। उसके विरुद्ध कार्रवाई से पहले पुलिस स्वास्थ्य विभाग से जांच कराएगा। मामले में सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि उनके पास इस संबंध में लिखित में जांच के लिए पत्र आने पर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद चिकित्सकीय दृष्टिकोण व पीड़ित के बयान आदि पर जांच कराई जाएगी।