Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...मेमू सहित निरस्त रहेंगी 21 ट्रेनें, 10 का बदल जाएगा मार्ग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित टिनिच स्टेशन पर 21 जून से निर्माण कार्य के चलते नान इंटरलाकिंग होगी। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली भटनी-अयोध्या कैंट-भटनी मेमू और नकहा जंगल-नौतनवा पैसेंजर सहित 21 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 10 रेलगाड़ियां मार्ग बदलकर चलाई जाएगी। कई ट्रेनें नियंत्रित होकर चलेंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

निरस्त होने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

- 24 एवं 25 जून को चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा पैसेंजर स्पेशल।


- 26 जून को चलने वाली 05378 नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या कैण्ट-भटनी स्पेशल मेमू।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05471/05472 नकहा-नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस।


- 24 जून को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस।


- 25 जून को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस।


- 26 जून को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस।


- 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल।


- 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल।


- 25 जून को चलने वाली 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल।


- 24 जून को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल।


- 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल।


- 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल।


मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ ट्रेनें

- 24 जून को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।


- 24 जून को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 24 जून को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 25 जून को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 26 जून को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।


- 26 जून को चलने वाली 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा स्पेशल गोमतीनगर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

'