गाजीपुर में नशीली दवा बेचने वाले गिरोह का सरगना समेत 11 लोग गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्वाट सर्विलांस व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना सहित 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भारी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन व नकदी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महुआबाग से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से नशीली इंजेक्शन बुप्रीरेज (बुप्रीनारफीन) इंजेक्शन 210 पीस तथा 30 शीशी ऐविल इंजेक्शन एवं 560 पीस निडल और 180 पीस सिरिन्ज बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग बिहार से नशीली दवा व इंजेक्शन सस्ते दामों में खरीदते हैं। नशा करने वाले लोगों को ऊंची कीमत पर बेचते तथा लगाते हैं। पुलिस ने धीरेन्द्र त्रिपाठी, छट्ठू राम, सोनू पासवान, अजय कुमार चौबे, सत्या डोम, रोहित, सुजीत कुमार, सद्दाम, राजेश, शेरू और सन्त लाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस गिरोह का सरगना धीरेंद्र त्रिपाठी पहले भी ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह लोग बिहार से सस्ते दामों पर प्रतिबंधित दवा लाकर यहां ऊंचे दामों पर लोगों को बेचने का काम करते है। इन इंजेक्शन का लगभग तीन दिनों तक असर रहता है। धीरे-धीरे इंजेक्शन लगवाने वाला इसका आदी हो जाता है।