Today Breaking News

बलिया जिले में 7 लोगों ने युवक को लाठी-डंडे रॉड से पीटकर मार डाला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जनपद के खेजुरी थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के ही 7 लोगों ने उसे फोन कर बुलाया और लाठी, डंडे, रॉड से पीटकर मार डाला। युवक सड़क पर करीब 5 मिनट तक तड़पता रहा, उसकी जान निकल गई।
मौत के बाद इलाके के लोगों ने खेजुरी थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मृतक के बड़े भाई नितेश सिंह ने बताया कि गांव के रहने वाले मनोहर सिंह ने बृजेश को फोनकर करीब 11 बजे खेजुरी बाजार बुलाया। वो बृजेश खेजुरी चला गया। आरोपी मनोहर के साथ हरेकृष्ण, विपिन, मोनू समेत सात लोग वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने सड़क पर लाठी डंडे और रॉड से मेरे भाई पर हमला कर मार डाला। मुझे बताया गया कि करीब 5 मिनट तक वो सड़क पर तड़पता रहा फिर उसकी मौत हो गई।

दिन में करीब 1.30 बजे मुझे खेजुरी से फोन आया और बताया गया के मेरा भाई सड़क पर बेसुध पड़ा है। मैं वहां पहुंचा, भाई के सिर पर गंभीर चोट थे, वो खून से लतपथ था। देखते ही मुझे अंदाजा हो गया कि उसकी मौत हो गई है। गांव के लोग भी वहां आ गए। हम सब लाश को लेकर थाने पहुंच गए।

हत्या से नाराज ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक अनीता सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि पुराने विवाद में युवक की हत्या की गई है। साजिश के तहत उसे बुलाकर मारा गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन दिन पहले बृजेश सिंह सामान खरीदने बाजार गया था। दुकान पर ही उसकी मनोहर सिंह से कहासुनी हो गई थी। दुकान पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया था। मनोहर ने बृजेश को देख लेने की धमकी भी दी थी।

मृतक बृजेश सिंह के पिता गांव में खेती किसानी का काम करते हैं। उसके चाचा भीष्म सिंह नैनी प्रयागराज में यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं। जबकि भाई नितेश सिंह खेजुरी थाने में ही होमगार्ड के पद पर तैनात हैं।

'