Today Breaking News

गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे बना ट्रको का अवैध स्टैंड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर में यातायात को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए बने वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन हाईवे पर सुविधाओं के नाम पर टोल टैक्स लिया जाता है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोलिंग की भी सुविधा प्रदान की जाती है। लेकिन डाड़ी टोल प्लाजा का हाल कुछ और ही है। यहां पर टोल प्लाजा से 50 मीटर आगे और 50 मीटर पीछे अवैध ढंग से बड़ी-बड़ी गाड़ियों का स्टैंड बन चुका है। गाड़ियों को खड़ा करके चालक आराम फरमाते रहते हैं। ऐसी स्थिति में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बता दें की इस टोल प्लाजा पर तीन लेंन चार पहिया वाहन और भारी वाहनों के आने-जाने के लिए बनाया गया है। वहीं साइकिल और मोटरसाइकिल के लिए अलग से लेंन दी गई है। राहगीर ने बताया कि गाजीपुर से आते समय या फिर गोरखपुर से जाते समय इस टोल प्लाजा पर सतर्कता बरतना पड़ता है। क्योंकि यहां पर बेतरतीब ढंग से बड़े वाहनों के खड़े रहने से हादसे का डर रहता है। सामने बड़ी वाहनों के खड़े रहने से अन्य गाड़ियों का पता नहीं चल पाता है।

वहीं इस मार्ग से जनपद के उच्च अधिकारियों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। साथ ही जनप्रतिनिधि भी आते-जाते रहते हैं। लेकिन किसी को जन समस्या को लेकर कोई चिंता नहीं है। कहे तो उन्हें हादसे का इंतजार रहता है।

वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर आशीष द्विवेदी ने बताया कि कई बार इन वाहनों के लिए बोला गया है। लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं। वाद विवाद से बचने के लिए चुप्पी साधना पड़ता है। कार्य दाई संस्था के इंजीनियर राजीव शर्मा ने कहा कि अवैध ढंग से खड़े वाहनों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अभी तक संज्ञान में नहीं था।
'