उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटे, 1 जून से राहत की उम्मीद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण लू के चलते दिन और रात के तापमान ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रयागराज में बुधवार रात इतिहास की सबसे गर्म रात रही। वहीं वाराणसी में गुरुवार को मई महीने का दिन का सर्वकालिक उच्चतम तापमान दर्ज किया गया, वहीं रात मई के इतिहास में 1985 (33.8˚C) के बाद दूसरी सबसे गर्म रात रही है। उधर लखनऊ में 1982 (34.2˚C) के बाद बुधवार रात मई की सबसे गर्म रात रही है। वहीं लखनऊ में 1995 के बाद मई महीने में पहली बार दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हुआ है। लखनऊ में 45.1℃ तापमान दर्ज किया गया है। गुरुवार को मई महीने का 9वां सर्वकालिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में लू की लहर चलने की संभावना है। देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के भी आसार है।
इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण रात होने की संभावना है।
इसके अलावा कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर 48˚C तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। यह इसके इतिहास में 1978 (48.2˚C) के बाद यह सर्वकालिक अधिकतम तापमान रहा है। आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने और पश्चिमी विक्षोभ से प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप प्रदेश में बादलों की आवाजाही से कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं/ आंधी के साथ संभावित बारिश के कारण तापमान में संभावित क्रमिक गिरावट के परिणामस्वरूप, पिछले कई दिनों से जारी भीषण लू की परिस्थितयों में 31 मई से क्रमिक सुधार होने से फ़िलहाल 1 जून से प्रदेश को लू से निजात मिलने की सम्भावना है।