Today Breaking News

ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मियों की मौत, गश्त के दौरान हुआ हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। ट्रक गिट्टी से भरा हुआ था। हादसे के समय बाइक सवार दोनों पुलिसकर्मी गिट्टी के नीचे दब गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा गिट्टी के नीचे दबे दोनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया।
आपको बता दें यह पूरा मामला नगर के थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत ताजोपुर मोड़ के पास का है। जहां रविवार की देर रात लगभग 12:30 बजे 112 में तैनात हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार (35) और होमगार्ड हरेराम यादव (40) सरकारी मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने चल रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ा और गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में ही पलट गया।

जब तक बाइक सवार पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक वो ट्रक के बिल्कुल करीब पहुंच गए और गिट्टी से भरे ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने मिलकर गिट्टी के नीचे दबे दोनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
राहगीर गिट्टी के नीचे दबे पुलिसकर्मी को बाहर निकालते हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार (35) पुत्र रूप चंद राम आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव का रहने वाला था। दूसरा होमगार्ड हरेराम यादव (40) पुत्र घुरहू यादव मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोलिवन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को देकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार मऊ में डायल 112 पीआरवी में तैनात था। हेड कांस्टेबल अरविंद 2011 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। पीआरडी होमगार्ड हरेराम यादव 2000 बैच थाना सरायलखंसी में तैनात था।
'