ट्रेलर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक समेत तीन गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के पिंडरा में बड़ागांव और लोहता थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर लोहरापुर गांव में रिंग रोड फेज-2 पर रविवार दोपहर में एक ट्रेलर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक में सवार चालक समेत 3 लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया था। जिसे पुलिस टीम ने जाम खुलवाया।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर में राजातालाब की तरफ से हरहुआ की तरफ एक ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर आ रहा था। वह लोहरापुर में पहुंचा था, इसी दौरान ट्रेलर का एक टायर फट गया। चालक ट्रेलर रोककर टायर देखने के लिए उतर रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को केबिन से बाहर निकालने के साथ ही पुलिस और एनएचआई के कर्मचारियों को फोन करके सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर परिचालक रामराज और तूफानी को लेकर हरहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में पहुंची। जहां दोनों को भर्ती कराया गया। वहीं केबिन में फंसे चालक निरंजन काे निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। क्रेन के आने के बाद कड़ी मशक्कत कर करीब आधे घंटे बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।
तीनों घायलों को हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों अपना पता नहीं बता पा रहे हैं। केवल उनके नाम की जानकारी हो पाई है। वहीं तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।