Today Breaking News

गाजीपुर में मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, 1 जून को है वोटिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण में गैरहाजिर कर्मियों पर एक बार फिर कार्यवाही के निर्देश हुए हैं। गैरहाजिर आधा दर्जन मतदान कार्मिकों पर विधिक कार्रवाई का फरमान जारी किया गया है।
लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 को लेकर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक संतोष कुमार वैश्य एवं जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज के निर्देशन में निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कालेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1320-1320 कुल 2640 मतदान कार्मिको को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कुल 33 कक्षों में ईवीएम की सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर/लैपटाप के माध्यम से पीपीटी चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। मतदान 1 जून को प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा।

प्रशिक्षण के दौरान कुल 6 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रभारी कार्मिक अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मालूम हो कि गाजीपुर में सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। पिछले कई दिनों से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
'