गाजीपुर में ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत मोलनापुर उर्फ तालगांव में ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से रेलवे से सेवानिवृत बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मालूम हो की मोलनापुर उर्फ ताललाल गांव में मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से बलिराज यादव (84) गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल परिजन और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य जखनिया ले गए।जहां से गंभीर हालत होने पर सदर अस्पताल रेफर किया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर होने पर तत्काल ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया। रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई।
तत्काल भुड़कुड़ा पुलिस में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक बलिराज यादव रेलवे कर्मचारी से काफी दिन पूर्व रिटायर हो चुके थे। वह घर पर रहकर खेती-बारी देखते थे। उनकी पत्नी का 2011 में निधन हो चुका था। मृतक के तीन बेटे बहादुर यादव और शिवलाल यादव, पप्पू यादव घर पर खेती-बारी करते हैं।
भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।