Today Breaking News

गाजीपुर जिले से 196 लोग जा रहे हज, रुखसती प्रोग्राम में हुआ अभिनन्दन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले से इस बार तकरीबन 196 लोग हज के लिए जा रहे हैं। ऐसे ही हाजियों के लिए मदरसा दारुल उलूम कादरिया दाएरा शाह अहमद मोहल्ला टेढ़ी बाजार में उनके रुखसती पर एक प्रोग्राम रखा गया। शहरी इलाके से जाने वाले सभी हाजियों की तादाद करीब 26 है। रुखसती के इस प्रोग्राम में हाजियों के लिए दुआएं की गईं। मुल्क की अमन सलामती के लिए भी दुआएं की गई।
इस दौरान इस मुबारक सफर पर जाने वाले हाजियों को मदरसा की तरफ से फूल मालाओं के जरिए अभिनन्दन किया गया। सभी एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें हज के मुबारक सफर की मुबारकबाद देते नजर आए। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना काजी शाह फरीद अख्तर कादरी ने बताया कि यह लोग हज पर खान-ए- काबा और पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रौजे की जियारत करने के साथ ही वह मुकद्दस काम के लिए जा रहे हैं। जो इस्लाम में पांचवा सोतुन बताया गया है। इसलिए हम सभी ने इस मुबारक सफर पर जाने वाले हाजियों की खिदमत करते हुए इनसे दुआएं लेने के लिए इस तरीके का प्रोग्राम रखा है। इस प्रोग्राम में मुबारक सफर पर जाने वाले हाजियों के अलावा शहर के अच्छे खासे लोग मौजूद रहे।
'