Today Breaking News

बसपा नेता ललन सिंह यादव बोले- इस बार बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा मुहम्मदाबाद के पदाधिकारियों की बैठक तिवारीपुर मोड़ स्थित निजी मैरिज हॉल में संपन्न हुई। बैठक में बलिया लोकसभा प्रत्याशी ललन सिंह यादव ने चुनाव में सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पूरे मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया। बैठक का शुभारंभ बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर और संस्थापक अध्यक्ष स्व.कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दूधनाथ राजभर ने कहा कि पार्टी मुखिया बहन मायावती हमेशा सामाजिक भाईचारे को महत्व देती हैं। इसी के तहत उन्होंने पिछड़े समाज के बेटे ललन सिंह यादव को बलिया लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी पूरे प्रदेश में जोश-खरोश के साथ चुनाव मैदान में हैं। आप कार्यकर्ता पूरी तरह चुनाव में लग जाए, परिणाम पूरी तरह से आपके पक्ष में आएगा।

प्रत्याशी ललन सिंह यादव ने कहा कि बहन जी ने एक फौजी पर भरोसा जताया है, मैं कारगिल की लड़ाई में दुश्मनों का छक्का छुड़ाकर देश की अस्मिता की रक्षा कर चुका हूं। अब राजनीति के माध्यम से लोकसभा बलिया के दलित, पिछड़ा और सर्वसमाज की लड़ाई को संसद तक पहुंचाकर उसका निराकरण कराने का कार्य करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है। आप सभी लोग इस लड़ाई में विजय श्री हासिल करने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं। कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही बहुजन समाज पार्टी इस बार प्रदेश में चौंकाने वाला परिणाम देने जा रही है। उन्होंने पूरी उम्मीद जताया कि इस बार बहन मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के सिपाही के साथ ही अपने को स्वयं ललन सिंह यादव मानकर चुनाव में पार्टी के पक्ष में भारी मतदान के लिए आमजन के बीच पूरी तरह लग जाएं। आमजन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरी तरह त्रस्त है। आप उनके बीच पहुंचकर पूर्व की बसपा सरकार की जनकल्याणकारी नीति और कानून व्यवस्था को रखें।
'