गाजीपुर में रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे संपत्ति चोरी करने वालों के खिलाफ RPF लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में RPF की टीम ने शहर के रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 21 रेलवे पैंडल क्लिप बरामद किया है।
RPF प्रभारी अमित राय ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक कबाड़ बिनने वाला एक व्यक्ति रेलवे का सामान चोरी करके रौजा ओवरब्रिज के नीचे बिक्री करने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर आरपीएफ प्रभारी अपने टीम के साथ ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गए। पुलिस को देखते ही कबाड़ी वाला भागने लगा। टीम के सदस्यों ने दौड़ाकर कबाड़ी वाले को धर दबोचा।
कबाड़ी वाले की तलाशी लेने पर उसके पास बोरे मे रखा चोरी का 21 रेलवे पैंडल क्लिप बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सुहवल थाना के कालूपुर निवासी सनी चौधरी बताया। RPF टीम में एसआई कमलेश यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार राय और विजय वर्मा शामिल रहे। आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने बताया कि रेलवे संपत्ति चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।