यूपी के 62 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, राजधानी में तेज आंधी, पेड़ गिरने से ग्राम प्रधान की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में 13 मई तक आंधी के साथ बारिश होगी। सुबह से ही लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत कुछ जिलों में बारिश हो रही है। लखनऊ और बहराइच में तेज आंधी चल रही है। आज 62 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
शुक्रवार देर रात नोएडा-गाजियाबाद में तेज आंधी के बाद बारिश हुई। कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए। कानपुर में देर रात तेज हवाएं चलीं। वाराणसी में तड़के तेज हवा के साथ 20 मिनट तक बारिश हुई, वही देवरिया में आंधी में पेड़ की डाली टूटकर गिरने से एक ग्राम प्रधान की मौत हो गई। गाजियाबाद में मकान की छत गिरने से 4 साल की बच्ची की दबकर मौत हो गई। गाजियाबाद में आधे शहर की बिजली सप्लाई ठप रही।
मौसम विभाग के मुताबिक अब बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं पूरे उत्तर भारत में अपना असर दिखा रही हैं। क्लाउड फॉर्मेशन शहरों में तेजी से होगा, इससे बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं तेज हवाएं भी चलती रहेंगी। कई जिलों में सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है।
आज मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।
प्रदेश में बारिश और पहाड़ों से आ रही हवाओं के चलते प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री से कम हो गया है। लेकिन, प्रदेश में झांसी का तापमान लगातार दूसरे दिन 44 डिग्री के पार रहा। यहां बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।
चौथे चरण में मतदान में रहेगी राहत
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक 11 से 13 मई तक अच्छी बारिश के संकेत हैं। वहीं चौथे चरण की यूपी में होने वाले 13 सीटों पर मतदान के दौरान मौसम सुहाना रह सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरी संभावना जताई है कि बारिश होगी।
इन सीटों पर 13 को होना है मतदान
शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में 13 मई को मतदान होना है। इन जिलों में मौसम सुहाना बना रहेगा।
12 मई को प्रदेश के इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर में आंधी-बारिश के आसार हैं।
उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
देवरिया में आंधी में पेड़ की डाली बाइक पर गिरी, प्रधान की मौत
देवरिया में शुक्रवार को बाइक से जा रहे ग्राम प्रधान की बाइक पर आंधी की वजह से अचानक पेड़ की डाल गिर गई। इसके नीचे दबकर उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रधान की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।