बाइक राइडर्स ध्यान दें! गर्मी में बड़ी राहत देगा यह हेलमेट, कूलिंग का एहसास और कम्फर्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम,नई दिल्ली. Steelbird SBH 25 BREEZE ON Helmet: कहते हैं कि आवश्यकता की आविष्कार की जननी है और इस कहावत तो स्टीलबर्ड हेलमेट कंपनी लगातार प्रूव करती आ रही है। हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी ने अपना नया हेलमेट स्टीलबर्ड एसबीएच 25 ब्रीज ऑन लॉन्च किया, जो कि स्टाइलिश और सुरक्षित होने के साथ ही गर्मी के मौसम में राइडर्स के सिर को ठंडा रखने में मददगार साबित होता है। इसकी सबसे खास बात इसमें लगे काफी सारे एयर वेंट्स हैं, जो एयर फ्लो को हेलमेट के अंदर पहुंचाकर राइडर को कंफर्ट और अच्छी फीलिंग देते हैं।
स्टीलबर्ड एसबीएच 25 ब्रीज ऑन हेलमेट को करीब एक हफ्ते तक इस्तेमाल करने के बाद हम इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि आपको इसकी सभी खासियतों और सेफ्टी के साथ ही कीमत समेत वो सारी जानकारी दें, जो आपको एक सुरक्षित और आरामदायक हेलमेट खरीदने में सहायक साबित हो सके।
स्टीलबर्ड का नया एसबीएच 25 ब्रीज ऑन हेलमेट देखने में काफी जबरदस्त है। काफी स्टाइलिश और 15 से ज्यादा आकर्षक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध यह हेलमेट वैसे राइडर्स को आकर्षित करने में कामयाब होगा, जो अपने लिए कुछ अलग तक का हेलमेट चाहते हैं। हाई इम्पैक्ट सहन करने वाले थर्मोप्लास्टिक सामग्री की शैल, लाइक्रा कपड़े से बने नरम कुशंस, माइक्रोमीट्रिक बकल, इनर सन शील्ड और इंडस्ट्री लीडिंग वाइजर रैचेट मेकेनिजम से लैस स्टीलबर्ड ब्रीज ऑन हेलमेट को राइडर ग्लॉसी और डिकैल फिनिश के साथ रखा गया है। चाहे यह हेलमेट आपके सिर पर हो या आप बाइक से उतरकर इसे हाथ में रखते हैं, यह आपको स्टाइल स्टेटमेंट को बेहतर बनाता है और लोग मुड़-मुड़कर आपको देखते हैं।
फीचर्स की बात करें तो स्टीलबर्ड एसबीएच 25 ब्रीज ऑन हेलमेट में एक्स्ट्रा स्मोक वाइजर, एंट्री माइक्रोबियल लाइनर्स, बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ ही जो सबसे खास बात है, वो है ऑप्टिमल एयरफ्लो रेगुलेशन के लिए डायनैमिक वेंटिलेशन सिस्टम, जिसमें काफी सारे वेंट्स हेलमेट के अंदर एक आइडल माइक्रो क्लाइमेट क्रिएट करते हैं, जो कि टेंपरेचर को कंट्रोल करने के साथ ही अलग-अलग एनवायरमेंट कंडिशन में लंबे समय के लिए आराम सुनिश्चित करते हैं। ब्रीज ऑन हेलमेट ISI सर्टिफाइड है और इसमें मल्टी-डेंसिटी EPS लाइनर है, जो सिर को टक्कर से बचाता है।
स्टीलबर्ड एसबीएच 25 ब्रीज ऑन हेलमेट की कीमत 2199 रुपये से शुरू होती है और कंपनी ने इसे 580 मिलीमीटर से लेकर 620 मिलीमीटर तक के साइज ऑप्शन में पेश किया है, जो कि राइडर्स के लिए परफेक्ट फिट हो सकते हैं। Buy Steelbird SBH 25 BREEZE ON Helmet