Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने रेवतीपुर थाने का किया औचक निरीक्षण, दिया ये आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के अंतर्गत बीते देर रात्रि को रेवतीपुर थाने के औचक निरीक्षण के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह पहुंचे। जिसके कारण पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले थाने के हर एक क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह ने निरीक्षण के दौरान मालखाना, हवालात, आफिस, सीसीटीएनएस सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने अभिलेखों का भी बारीकी से अवलोकन करते हुए लंम्बित विवेचनाओं के जल्द निपटारे का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि‌ आगामी 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर कड़ी चौकसी बरती जाए। दिन रात गश्त के अलावा संदिग्ध वाहन और राहगीरों की भी तलाश लेने का भी निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि‌ मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन, धमकाने की शिकायत पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, चाहे वह कोई हो, निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उलंघन न होने पाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि‌ ऐसे लोगों पर नजर रखने के अलावा उन लोगों पर कानून का डंडा चलाए जो चुनाव और शान्ति व्यवस्था के माहौल को खराब करने की मंशा पाले है। इसमें किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए, अगर निर्देशों के उलंघन कि‌ शिकायत मिली तो पुलिस कर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई तय है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का दायित्व है। कहा कि अगर किसी ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके साथ पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।

उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि पुलिस इलाके की सुरक्षा में तत्पर है। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि क्षेत्र में किसी तरह के संदिग्ध लोगों की मौजूदगी पर तुरंत सूचना पुलिस को‌ दी जाए, ताकि उनके हर गलत मनसूबे को विफल किया जा सके।
'