समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर सीट से बदला प्रत्याशी, इस दिग्गज नेता पर लगाया दांव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दो और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दोनों प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने मिर्जापुर सीट से रमेश बिंद व रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को प्रत्याशी बनाया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव की अंतिम मुहर लगने के बाद मिर्जापुर व रॉबर्ट्सगंज सीट पर सभी अटकलों पर विराम लग गया है। सपा की ओर से मिर्जापुर सीट से रमेश बिंद व रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें रमेश बिंद भाजपा के टिकट पर भदोही से सांसद हैं। समाजवादी पार्टी ने पहले यहां राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था। अब उनका टिकट काटकर रमेश बिंद को दिया गया है।
बता दें एनडीए गठबंधन में दोनों सीटे अपना दल एस के खाते में गई हैं। मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मैदान में हैं वहीं रॉबर्ट्सगंज सीट से रिंकी कौल चुनाव लड़ रही हैं।