Today Breaking News

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई ट्रेनों का रूट बदला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। 
जिसमे गाजीपुर सिटी से 3 मई को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जंक्शन से सरहिंद-सनेह वाल के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, कटिहार से 1, 2 एवं 3 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जंक्शन लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।

वहीं, जयनगर से 3 मई 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जंक्शन-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। जहां दरभंगा से 4 मई 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा छपरा से 3 मई को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जंक्शन-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 3 मई को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। जहां अमृतसर से 4 मई को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।
'