राहुल गाँधी गाएंगे...चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना - सीएम योगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। कहा, चार जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राहुल यही गाएंगे कि ''चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना''। इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। कहा, राहुल मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि उनका गठबंधन उत्तर प्रदेश में सभी सीटें हारेगा।
योगी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, राहुल गांधी पर जब कोई संकट आता है, तब वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। यह उनका पुराना रिकार्ड है। 403 सीटों वाली उप्र विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक हैं। अगली बार, ये दो सीटें भी हार जाएंगे। योगी ने सवाल किया कि यदि राहुल गांधी को यूपी में 80 सीटें जीतने का इतना ही भरोसा था, तो वह वायनाड में जाकर चुनाव क्यों लड़े? जब उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का फैसला किया तो अमेठी छोड़कर रायबरेली को क्यों चुना?
योगी ने कहा कि भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहती है। मैंने उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों की यात्रा की है, जहां लोग उनका दिल से सम्मान करते हैं। हर कोई कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। योगी ने राहुल गांधी को 'एक्सीडेंटल हिंदू' बताया।
कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनेगा, बल्कि पड़ोसी देशों से आए हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसियों को नागरिकता देगा। कहा, कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है। भारत, भारत ही रहेगा। योगी ने वोट जिहाद के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी पर भी पलटवार किया। कहा कि वोट के लिए जिहाद करेंगे, तो जन्नत नहीं मिलेगी, जहन्नुम मिलेगा।