गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रूट मार्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की कवायद जारी है। जिला प्रशासन जहां मतदान और मतगणना की तैयारियों में जुटा है। वहीं पुलिस प्रशासन जनपद में आई पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शांति और कानून व्यवस्था बरकरार रखने कार्रवाई कर रहा है। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च कर लोगों से भयमुक्त और स्वतंत्र होकर मतदान की अपील की जा रही है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जन में मतदान को लेकर स्वतंत्र व भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु जनपदीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डॉमिनेशन/रूट मार्च किया गया। यह रुट मार्च जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया जा रहा है।
आगामी लोकसभा चुनाव के बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों से सम्बन्धित स्थानों का एरिया डोमिनेशन/रूट मार्च किया गया। जिसमें सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, पुलिस बल तथा पैरामिलिट्री फोर्स शामिल रही।
इस दौरान आम जन को आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही आम लोगों में मतदान को लेकर भयमुक्त वातावरण तैयार किया गया। अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक किया गया।