Today Breaking News

गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया परशुराम जयंती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारतीय ब्राह्मण समिति के द्वारा शुक्रवार को कासिमाबाद स्थित कार्यालय पर भगवान परशुराम दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वक्ताओ ने कहा इस दिन भगवान परशुराम की पूजा का विशेष महत्व होता है । पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री नारायण ने अपने आठवें अवतार में पृथ्वी लोक में ऋषि जगद्मनी के घर में परशुराम के रूप में अवतार लिया था। आज का दिन भगवान श्री परशुराम के बताए हुए मार्ग पर चलकर धर्म और सत्य की स्थापना कर सदमार्ग पर चलने का सौगंध लेने का दिवस है। कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव से सकल समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। समाज को आगे भी इसी भूमिका का निर्वहन करना है।

इस मौके पर शामिल गणमान्य जनों और ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सभी को भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव की बधाईयां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश पांडे ने की। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि रमेश पांडेय व विशिष्ट अतिथि राजकुमार पांडेय ने परशुराम जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
'