दू गो बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश और राहुल, मैं उनका चच्चा हूं - ओमप्रकाश राजभर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा और सुभासपा ने संयुक्त रूप से जंगीपुर विधानसभा के नरवर गांव में चुनावी सभा आयोजित की। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा में लोगों से वोट देने की अपील की। चुटीले अंदाज में राजभर ने विपक्षी दलों पर सियासी हमला बोला। राजभर ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस के टायर की छुछीया (वॉल्व) निकाल ली हैं। यह (विपक्ष) हवा नहीं भर पा रहे हैं।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि सुभासपा के सिपाही को देश की पंचायत दिल्ली भेज कर ही वह मानेंगे। राजभर ने दावा किया कि इस बार घोसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद राजभर को जीत का आशीर्वाद दिया है। घोसी सीट पर अरविंद राजभर विजयी रहेंगे। राजभर ने कहा कि 21 साल से वह संघर्ष कर रहे हैं। गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह पंचायती राज्य मंत्री हैं। तीन साल मंत्री रहेंगे। गांव के विकास को लेकर कार्य करेंगे। 75 फीसदी सब्सिडी पर प्रधानमंत्री के योजना के तहत सोलर पैनल उनकी विभाग की ओर से लगवाया जाएगा। यूपी में 80 में से 80 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी। देश में 400 से ज्यादा सीट जितने का लक्ष्य बीजेपी गठबंधन का है। पंचायत विभाग में चुनाव के बाद लाखों नौकरियां बेरोजगारों की लगेगी। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर आधार कार्ड, खतौनी, सोलर पैनल आदि सभी कार्य गांव स्तर पर होंगे।
2024 के बाद तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। इस बीच उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज किया। राजभर ने भोजपुरी में कहा कि दू गो बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश जी और राहुल जी, मैं उनका चच्चा हूं। राजभर ने कहा कि गाजीपुर में विधानसभा चुनावों में सात में सात सीट एसपी गठबंधन ने जीती थी। इस बार गठबंधन को राजभर वोट की ताकत का पता चल जाएगा। राजभर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी ताकत की तारीफ किए हैं।
पीएम ने कहा है कि पूर्वांचल में एनडीए गठबंधन ओम प्रकाश राजभर की वजह से जीत रहा है। राजभर ने मंच से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं सुन लो, थाने जाओ तो पीला गमछा लगाकर जाओ। दारोगा को लोगों की शक्ल में ओम प्रकाश राजभर नजर आएगा। राजभर ने अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए कहा कि मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष, गाजीपुर बैठी हैं। उनको राजभर ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जितवा दिया। जिसके बाद वह चेयरमैन बनी हैं।