Today Breaking News

फोन करने पर अब नंबर के साथ जल्द नाम भी नजर आएगा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मोबाइल कॉलिंग में सरकार लगातार बदलाव करती रहती है। अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से नया फैसला लिया जा रहा है। इसको लेकर ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को भी कहा गया है। 
इसके बाद यूजर्स के लिए धोखा खाना भी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि अब फोन नंबर के साथ बहुत जल्द नाम भी नजर आएगा। एक प्रकार से ये फीचर ट्रू कॉलर की तरफ काम करेगा।

कैसे करेगा काम
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को कहा है कि वह यूजर्स से इसको लेकर इजाजत ले लें। एक बार इजाजत मिलने के बाद यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम नजर आएगा। यानी Unknown Caller होने की स्थिति में भी ऐसा ही होने वाला है। इसकी मदद से स्कैम होने के चांस भी काफी कम हो जाते हैं। कोई भी स्कैम करने से पहले सोचेगा और आप भी सतर्क हो जाएगा।
TRAI की तरफ से इस सुविधा को 'Calling Name Presentation (CNAP)' का नाम दिया गया है। इसे लागू करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार फैसले भी लिए जा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे नाम दिखाई देगा तो आपको बता दें कि ये सुविधा टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए यूजर्स से इजाजत ली जाएगी।
'