Today Breaking News

गाजीपुर में आम के पेड़ से गिरा अधेड़...मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में आम के पेड़़ से गिरकर घायल जोगेन्द्र बिंद (43) की बीते बुधवार की देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

वहीं परिजनों की सूचना पर आज बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है। सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई। पति के मौत के बाद पत्नी सिमिरखी देवी सहित अन्य परिजन गमजदा थे।

मृतक की पत्नी सिमिरखी देवी ने बताया कि उसके पति जोगेन्द्र बिंद बुधवार की देर शाम को घर से निकले। कहा कि जब मैने उन्हें टोका कि कहां जा रहे हो, तब पति ने कहा कि वह एक बगीचे में पेड़ से आम तोड़ने जा रहे हैं। पत्नी ने कहा कि उन्हें मना किया मगर उसकी बातों को अनसुना कर उसके पति घर से निकल लिए।

पत्नी ने बताया कि काफी देर होने पर जब उसके पति घर नहीं आए तो वह और अन्य लोग खोजने निकल पड़े। इसी दौरान गांव के बाहर एक आम के पेड़ के समीप नजर पड़ी तो देखा कि उसका पति घायल अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। इसके तुंरत बाद इसके शोर पर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे। घायल उसके पति को ग्रामीण रेवतीपुर सीएचसी ले गए। जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

वहां से तुरंत वाहन से उसके पति को घायला अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां के इलाज के दौरान बीते देर रात उसकी मौत हो गई। पत्नी सिमिरखी ने बताया कि उसके पति अपने मां-बाप के एकलौते संतान थे। उन्हें तीन पुत्री और एक पुत्र है, जो छोटे हैं। बताया कि किसी तरह उसके पति मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे। प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
'