गाजीपुर में पूरी तरह से सूख गई मगई नदी, प्रशासन से पानी छोड़वाने की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मगई नदी का पानी पूरी तरह से सूख गई है। इससे नदी किनारे खेती करने वाले किसानों के साथ ही पशु पालकों व जंगली जानवरों को पानी की समस्या हो गयी है।
मगई नदी किनारे खेती करने वाले किसानों के लिए जीवन रेखा मानी जाती है। नदी किनारे सब्जी आदि की खेती करने वाले किसान पौधों की सिंचाई के लिए पूरी तरह से इस नदी पर ही निर्भर रहते हैं।किसानों का कहना है कि इस समय नदी के पूरी तरह से सूख जाने से किसानों के सामने सब्जी आदि की खेती बचाना काफी मुश्किल हो गया है।
इस संबंध में किसानों ने बताया कि तेज धूप व गर्मी मगई नदी पूरी तरह से सूख चुकी है। इस नदी के सहारे ही वह किनारे खेती करते हैं। हालत यह है कि बरसात के दिनों में जब नदी भरी होती है। तो उस दौरान शारदा पंप नहर से नदी में पानी छोड़कर किसानों के फसलों को नुकसान कर दिया जाता है। केशव प्रसाद ने कहा कि इस समय नदी के सूख जाने पर इसमें पानी की व्यवस्था न होने से उनका नुकसान हो रहा है। किसान ने कहा कि किसानों की जरूरत को देखते हुए नदी में पानी छोड़वाने की व्यवस्था कराई जाए।