सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, 19 रूपये घटे दाम, चेक करें अपने शहर के रेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच जनता के लिए महंगाई के मोर्चे पर एक राहत भरी खबर आई है। मई महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं।
हालांकि सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही कटौती की गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम नहीं घटाए गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई है। इससे दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब घटकर 1745.50 रुपये रह गया है। आगे जानिए बाकी शहरों के रेट।
चेक करें अपने शहर के रेट (कमर्शियल गैस सिलेंडर)
दिल्ली : 1745.50 रु
कोलकाता : 1859 रुपये
मुंबई : 1698.50 रुपये
चेन्नई : 1911 रुपये
घरेलू गैस सिलेंडर के रेट
दिल्ली : 803 रु
कोलकाता : 829 रुपये
मुंबई : 802.50 रुपये
चेन्नई : 818.50 रुपये
अप्रैल में भी घटे थे दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर सस्ता कर दिया था। 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 30.50 रुपये घटाए गए थे। मगर मार्च में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये बढ़ाए गए थे।
बाकी शहरों में ऐसे देखें रेट
इन 4 शहरों के अलावा यदि आप अपने शहर के रेट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएं और यहां अपना स्टेट सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला और डिस्ट्रिब्यूटर चुनें और सर्च पर क्लिक करें।