Today Breaking News

160 की स्पीड से दौड़ रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, अचानक थम गए ट्रेन के पहिए, अधिकारी देखकर हुए खुश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे प्रबंधन ट्रेनों में लगाई गई कवच डिवाइस का ट्रायल कर रहा है। पलवल से वृंदावन रोड स्टेशन के बीच कवच डिवाइस लगाने का काम पूरा हो चुका है। ये डिवाइस सिग्नल पर लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस डिवाइस से ट्रेन हादसों में काफी कमी आएगी।
चेयरमैन जय वर्मा सिन्हा सोमवार को आठ कोच की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से 9.20 बजे पलवल रेलवे स्टेशन से चलीं। 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत को कोसीकलां के पास लाल सिग्नल दिखा तो ट्रेन के ब्रेक खुद लगने लगे। चालक को सतर्क करने के लिए डिवाइस आवाज देने लगी।

ये ट्रायल सफल माना गया। 10.25 बजे वंदे भारत ट्रेन वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद 10.55 बजे वापस पलवल के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। एनसीआर जीएम रेलवे रविंद्र गोयल, एनआर जीएम शोभन चौधरी, डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल, डीएससी आरपीएफ अनुभव जैन, स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक वीवी मंगल, आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी, पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
'