आज गाजीपुर आएंगे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज गाजीपुर के गोपीनाथ पीजी कालेज, देवली में आएंगे। जहां "विकसित भारत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रासंगिकता" विषय पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे।
यह जानकारी देते हुए गोपीनाथ पीजी कालेज के संरक्षक राकेश तिवारी ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कालेज द्वारा आयोजित संगोष्ठी व प्रतिभा सम्मान समारोह में आज शाम साढ़े चार बजे शामिल होंगे। नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त करेंगे, साथ ही कालेज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छपरा के जयप्रकाश नारायण युनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश बहादुर सिंह करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक सेवा आयोग प्रयागराज उ.प्र. के सदस्य प्रो. आर.एन त्रिपाठी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुरेश कुमार दूबे, प्रोफ़ेसर सर्वेश पांडेय प्राचार्य डीसीएसके पी जी कालेज मऊ प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन को लेकर कालेज परिसर में भव्य तैयारियां की गई हैं।