गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय बोले - माफियाओं पर बुलडोजर चलना सही
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने कहा कि जब अदालतों ने हाथ उठा दिये, न्यायाधीश छुट्टियां लेकर जाने लगे। जब मुकदमों मे लम्बी-लम्बी तारीखें पड़ने लगी और न्यायाधीश फैसले देने से इनकार करने लगे। तब बुलडोजर के अलावा दूसरा कौन सा रास्ता बचता है। पारस नाथ ने माफियाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी बाहें बहुत लम्बी है, इस लिये बुलडोजर जरूरी है।
पारस नाथ राय जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के काफी करीबी बताए जाते हैं। वह चुनावी मैदान में लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और वह प्रचार के दौरान लगातार अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी पर कहीं खुलकर तो कहीं अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही सुनने को मिला जब बुद्धिजीवी वर्ग के सम्मेलन में वह बुलडोजर को लेकर बड़ा बयान दिए।
उन्होंने बताया कि किसी ने उससे पूछा कि बुलडोजर लाने की क्या जरूरत पड़ी तो उन्होंने बताया कि जब हम लोग प्राइमरी और मिडिल में पढ़ा करते थे तब हमारे क्लास टीचर कहते थे कि दो लेशन याद करके आना, तो हम लोग पूरी रात जाकर उसे तैयार करते थे। क्योंकि हमें पता था कि हम लोग याद कर नहीं जाएंगे तो क्या होगा क्योंकि क्लास में छोटा बुलडोजर रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब न्यायाधीश छुट्टियां लेकर जाने लगे, लंबी-लंबी तारीख पड़ने लगी और फैसला में देरी या फैसला देने से इनकार करने लगे। तब बुलडोजर के अलावा दूसरा क्या रास्ता था।