यात्रीगण...पुणे, कोलकाता, उदयपुर समेत इन शहरों के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गर्मियों की छुट्टी में लोगों के घूमने के प्लान को देखते हुए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी के तहत अयोध्या और महाराष्ट्र के पुणे शहर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, ताकि लोग आकर अयोध्या में दर्शन कर सकें और महाराष्ट्र से अयोध्या और अयोध्या से महाराष्ट्र आसानी से आ जा सकें.
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्म कालीन विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है, ताकि यात्री आराम से अपने परिवार के साथ कहीं भी घूमने जा सकें.
गाड़ी नम्बर 09619 और 09620 उदयपुर सिटी – कोलकाता – उदयपुर सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी उदयपुर सिटी से रविवार दिनांक 05.05.24 से 30.06.24 तक 9 फेरे लगाएगी. वहीं कोलकाता से मंगलवार दिनांक 07.05.24 से 02.07.24 तक 9 फेरे लगाएगी. यह गाड़ी 2 ए.सी.-1, 3 ए.सी इकोनॉमी-5 ,स्लीपर-8, सामान्य-4, जनरेटर कार-1 एस.एल.आर.डी.-1 कुल 20 कोच वाली है. 04037 सहरसा जं – नई दिल्ली अनारक्षित विशेषसहरसा जं से दिनांक 01.05.2024 को 01 फेरा लगाएगी. इन सभी ट्रेनों से यात्री आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं.
पुणे अयोध्या के बीच ये खास ट्रेन
गाड़ी नम्बर 01455 01456 पुणे जं – अयोध्या कैन्ट – पुणे जं विशेष गाड़ी चलाई जायेगी. यह ट्रेन स्लीपर-16,3ए.सी.-2, सामान्य श्रेणी-2, एस.एल आर डी-2 कुल 22 कोच वाली है. बात करें इस ट्रेन के शेड्यूल की तो यह ट्रेन पुणे जं से दिनांक :-03.05.2024 और 07.05.2024 को 2 फेरे लगाएगी.अयोध्या कैन्ट जं से दिनांक:- 05.05.2024 और 09.05.2024 दो फेरे लगाएगी. यह गाड़ी चिंचवड, लोनावला, पनवेल जं, कल्याण जं, इगतपुरी, मनमाड़ जं, जलगांव जं, भुसावल जं, खंडवा जं, इटारसी जं, भोपाल जं, बीना जं, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए अयोध्या कैन्ट जं पहुंचेगी. यह ट्रेन पुणे के लोगों के लिए अयोध्या आना आसान कर देगी.
इस सभी रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें या रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर संपर्क करें.