Today Breaking News

गाजीपुर में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने कहा- होगी बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी है। आगामी दिनों में अनुमान जताया जा रहा है कि हल्की बारिश भी हो सकती है।

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ने बताया कि प्राप्त आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पूर्वी हवा औसत 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।

कहा कि आगामी समय में बूंदाबांदी से हल्की बारिश होने की सम्भावना है। अतः किसान मौसम को देखते हुए कृषि कार्य करें। वहीं बादलों की आवाजाही के चलते जिन किसानों का गेहूं अभी खेतों में पड़ा है। उनके माथे पर चिंता की लकीरें बन गई हैं। किसान जल्द से जल्द अपना अनाज सुरक्षित करने में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने आसमान में बादलों की आवाजाही की वजह से थोड़ी राहत महसूस की है।

'