Today Breaking News

गाजीपुर जिले में दिन हो या रात खुलेआम चल रहा अवैध मिट्टी खनन का धंधा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है। लोगों का कहना है कि शाम होते ही चौराहा से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पूरी रात अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्राली के आगमन से सड़क पर शोर शराबा बना रहता है। यही नहीं सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा मिट्टी गिराने के चक्कर में सड़कों पर मिट्टी का ढेर गिरा पड़ा रहता है। जिसे दुर्घटना का भय बना है। ग्रामीणों ने कासिमाबाद एसडीएम से अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है।
आपको बताते चलें शासन के द्वारा अवैध मिट्टी खनन को लेकर सख्त निर्देश है। उसके बावजूद भी कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन के नाक के नीचे दिन हो या पूरी रात अवैध मिट्टी खनन युक्त ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि दिन हो रात में सड़कों पर निकलना मौत को दावत देने के बराबर है। अवैध खनन में युक्त ट्रैक्टर ट्राली चालकों की रफ्तार तेज सड़कों पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली के आगमन से लोगों को भय सता रहा है। कासिमाबाद चौराहे से चंद कदम ही तहसील के आला अधिकारियों का निजी आवास और कोतवाली होने के बावजूद भी क्षेत्र के विभिन्न गांव में खुलेआम जेसीबी के द्वारा मिट्टी खनन कर दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा दिन के उजाले हो या रात के अंधेरे में खुलेआम अवैध मिट्टी का खनन जीरो पर है। उसके बावजूद भी तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर जीरो। जबकि अवैध मिट्टी खनन के लिए करने वाले शासन के निर्देश का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है।

कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जानकारी मिली है अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
'