Today Breaking News

तुम्हारी बहन बहुत खूबसूरत है, हम दोनो...सुहागरात से पहले पति की बातें सुनकर उड़े पत्नी के होश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. साली पर दिल आया तो पहली ही रात पति ने पत्नी को किन्नर बता दिया। कहने लगा कि तुम्हारी बहन बहुत खूबसूरत है। हम दोनों ही पति-पत्नी की तरह रहेंगे। पत्नी ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने आरोपित पति व ससुरालियों के विरुद्ध इज्जतनगर थाने में शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामला इज्जतनगर के एक गांव का है। महिला के अनुसार, 19 मई को उसका निकाह हुआ था। पहली रात ही पति ने कबूल करने से इनकार कर दिया। कहा कि तू संपूर्ण महिला नहीं है। किन्नर है, तेरे साथ नहीं रहूंगा, जिसका विरोध किया। घर वाले आए। इस बीच उसने बहन से छेड़छाड़ शुरू कर दी। अश्लील हरकतें करने लगा। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।

स्वजन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। आप लोग गलत बोल रहे हैं। मेडिकल कराया, जिसमें महिला होने की पुष्टि हुई। बावजूद पति नहीं माना। इसके बाद ससुराली दहेज की मांग करने लगे। कहा कि तुम्हारे मां-बाप ने बहुत कम दहेज दिया। दो लाख रुपये लेकर आएगी, तभी तुम्हें रखेंगे। नहीं तो नहीं रखेंगे।

इनकार पर आरोपी ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि सारा सामान भी हड़प लिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि प्रकरण में शिकायती पत्र मिला है। दोनों ही पक्षों को थाने बुलाया गया है।
'