Today Breaking News

बनारस में अमित शाह और CM योगी ने देखा ड्रोन शो, एक साथ उड़े 1000 ड्रोन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में PM मोदी के रोड शो से पहले ड्रोन शो हुआ। शनिवार रात 8 बजे दशाश्वमेध घाट के गंगा पार रेती से एक साथ 1000 ड्रोन उड़े। कमल का फूल, डमरू, विश्वनाथ दरबार, गंगा विलास क्रूज और नमो घाट का नजारा दिखा। इसे देखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे।

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद ड्रोन शो हुआ। इस शो को देखने के लिए 88 घाटों पर करीब ढाई लाख लोग पहुंचे। सिर्फ दशाश्वमेध धाट पर करीब 50 हजार लोग पहुंचे। ये शो कल यानी रविवार को भी होगा।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। रोड शो का रूट तय हो गया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

अस्सी घाट के रास्ते से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर से मंदिर तक पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 14 मई को वाराणसी संसदीय सीट के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

'