Today Breaking News

गाजीपुर शहर में मिश्र बाजार से चीतनाथ तक गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे रोड शो

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सातवें चरण के चुनाव के तहत प्रचार अभियान अंतिम चरणों में चल रहा है। ऐसे में सियासी दल पूरी ताकत झोंके हुए नजर आ रहे हैं। गाजीपुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में 29 मई को गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह 29 मई को शाम 4:00 बजे रोड शो करने गाजीपुर आ रहे हैं।
गाजीपुर शहर के मिश्र बाजार स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमित शाह अपने रोड शो का शुभारंभ करेंगे। यह रोड शो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चीतनाथ मोड तक जाएगा। जिसको लेकर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। बिजली विभाग द्वारा रास्ते में पड़ने वाले जर्जर तारों को बदला जा रहा है। वहीं सड़क की मरम्मत भी की गई है। फिलहाल सातवें चरण के चुनाव प्रचार थमने से ठीक 1 दिन पहले अमित शाह का रोड शो सियासी पंडितों की नजर में शक्ति प्रदर्शन जैसा है।
'