दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर, एक ट्रक चालक घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में छोटी मस्जिद के सामने शुक्रवार की देर रात्रि दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक मिर्जापुर निवासी राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल ट्रक ड्राइवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में छोटी मस्जिद के सामने शुक्रवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक राजेश यादव (24) पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा ट्रक चालक बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची बरदह थाना पुलिस घायल राजेश यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गई। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया।
ट्रक के आमने-सामने टक्कर की वजह से लगभग तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। शनिवार की सुबह स्थानिय पुलिस द्वारा क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया तब जाकर यातायात बहाल हुआ। ठेकमा पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई थी। जिसमें एक ट्रक चालक राजेश यादव गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों ट्रकों को कब्जे मे ले लिया गया है।