Today Breaking News

गाजीपुर में अचानक बदला मौसम तेज बारिश के साथ ओले गिरे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले लिया। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले भी गिरे। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत मिली है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। मौसम विशेषज्ञ हल्की बारिश की उम्मीद जाता रहे थे। इस बीच रविवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाम करीब 5:00 बजे के आस-पास तेज आंधी शुरू हो गई और सड़कों पर धूल का गुबार फैल गया।

थोड़ी ही देर में तेज बारिश भी शुरू हो गई। तभी कुछ देर बाद ओले गिरने शुरू हो गए और बारिश भी तेज हो गई। इस बीच आसमान में बिजली चमकने और गरजने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि अचानक हुई बारिश और ओले गिरने के कारण सब्जी की पैदावार पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आम की पैदावार भी इससे प्रभावित होगी।

मऊ जिले में अचानक मौसम ने करवट लिया है। आंधी के साथ हुई हल्की बारिश हुई। तेज हवा और हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 25℃ और अधिकतम तापमान 35℃ बना हुआ है। तेज धूप के बीच हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

'