Today Breaking News

गाजीपुर में मतगणना स्थल का DM और SP ने किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में चुनाव अंतिम चरण में 1 जून को है। इसके लिए नामांकन हो रहा है। शनिवार को सेकेंड सटरडे होने की वजह से नामांकन नहीं हुआ। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने कृषि मंडी जंगीपुर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल एवं बनाये गये पार्किग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने मंडी परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल एवं पूरे मंडी की निगरानी के लिए 24 घंटे लगातार चालू रखे जाए। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि लाईट काटने पर किसी भी दशा में लगाये गये कैमरे बन्द न हो। इसकी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मंडी में किसी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसकी तैयारी करा ले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

उन्होंने निर्देशित किया कि जनरेटर की व्यवस्था अवश्य रखे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, एसपीसीटी, लोक निर्माण विभाग सीडी-1 एसीएन, सीओसीटी, मंडी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

गाजीपुर लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ग़ाज़ीपुर न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें
'