पूर्वांचल में अगले 3 दिन हीट वेव और वार्म नाइट का यलो ऑरेंज अलर्ट जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नौतपा का चौथा दिन वाराणसी के लिए सबसे ज्यादा गर्मी से लबरेज रहा। धूप की तल्खी इतनी तेज रही सोमवार की रात पूरे ईस्ट यूपी के लिए वार्म नाइट घोषित हो गई। ईस्ट यूपी के 10 जिलों में रविवार को सबसे गर्म जिला वाराणसी रहा। यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद 42.7 डिग्री सेल्सियस के साथ भदोही दूसरा सबसे गर्म जिला बन गया।
अगले 5 दिनों तक नौतपा का असर रहेगा। पंखा, कूलर और रूम एसी भी फेल। चिलचिलाती धूप और उमस ने बेहाल कर दिया।
पूर्वांचल के टॉप-5 गर्म जिले
वाराणसी : 43.2°C
भदोही: 42.7°C
सोनभद्र : 42.7°C
गाजीपुर : 43°C
आजमगढ़: 42.4°C
पूर्वांचल में हीट वेव और वार्म नाइट का यलो ऑरेंज अलर्ट
आज सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही में हीट वेव और वार्म नाइट का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया और मऊ जिले में हीट वेव और वार्म नाइट का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
29 मई को सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में हीट वेव का यलो अलर्ट और चंदौली में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 मई को सोनभद्र और मिर्जापुर में हीट वेव का अलर्ट है।