गाजीपुर में विशालकाय पीपल के पेड़ से दबकर पूर्व प्रधान की मौत, 4 लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार की शाम को विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से पूर्व प्रधान शम्भू यादव की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जबकि गांव में घटना के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से पेड़ के नीचे दबकर घायलों को वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान अपने दरवाजे के सामने शाम को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर लोग बातचीत कर रहे थे। अचानक तेज हवा के कारण पीपल का विशालकाय पेड़ गिर गया।
जिसमें दबकर पूर्व प्रधान शम्भू यादव की मौत हो गई। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव मंगल यादव (45), सगीना यादव (60), अनुरुद्ध यादव (65), राजेश यादव (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शम्भू यादव 2005 से 2015 तक लगातार गांव के प्रधान रह चुके है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।