Today Breaking News

गाजीपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का हुआ गठन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाता (एवीएससी) एवं 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओ (एवीपीडी) हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव मे व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पोस्टल बैलेट माध्यम से मतदान हेतु सुविधा प्रदान की गयी है।
इन दोनों श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। पोलिंग पाटियों में लगाए गए कार्मिको को बीते दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवीएससी और एवीपीडी श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु 26 मई से 28 मई तक तिथि निर्धारित की गयी है। पार्टी की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय राइफल क्लब गाजीपुर से प्रातः 8 बजे पोलिंग पार्टियों से सम्बन्धित विधान सभा काउण्टर से आवश्यक मतदान सामग्री प्राप्त कर रवाना होगी। सायं 6.00 बजे तक समस्त पोलिंग पार्टियों द्वारा सम्बन्धित ग्राम का भ्रमण निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार करते हुए मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया को पूर्ण करायेगे। यदि किसी मतदाता के अनुपस्थित होने की दशा में कार्मिक द्वारा निर्धारित तिथि के अन्दर दूसरे दिन जाकर मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करायेगे।
'