Today Breaking News

गाजीपुर में 3 मैजिक से 9 पशु बरामद, 5 गो तस्कर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने कुतुबपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन के पास गोकशी और पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच दुधारू गायों और चार बछड़ों के साथ 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों का चालान कर दिया। वहीं तीनों वाहनों को सीज करने की कार्रवाई करते हुए बरामद पशुओं को गौआश्रय केंद्र भेजा गया।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि उप निरीक्षक लौहर यादव पुलिस टीम के साथ अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर तीन पिकअप पर दुधारू पशुओं को लेकर बलिया के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर कुतुबपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान तीन पिकअप तेजी से आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने गति तेज कर ली। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोच लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा, अब्दुल सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी असना थाना कासिमाबाद, मु. सद्दाम उर्फ विशाल निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा, उदयभान सिंह यादव निवासी इंदौर थाना कासिमाबाद, मु. इमरान उर्फ विक्की निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा बलिया को गिरफ्तार किया गया। उनके पास वाहन से पांच दुधारू गाय व चार बछड़ा बरामद किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में बलिया के रास्ते बिहार ले जाना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला, उप निरीक्षक लौहर यादव, कॉन्स्टेबल राजन जायसवाल, कॉन्स्टेबल राजेश यादव, कॉन्स्टेबल राहुल गुप्ता शामिल रहे। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि गिरफ्तार पांचों तस्करों का चालान कर दिया गया है। वाहन के सीज की कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को गौ आश्रय केंद्र पर भेजा गया है।

'