Today Breaking News

गाजीपुर में आंधी और तेज बारिश से टूटे बिजली के पोल, बिजली आपूर्ति बाधित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गरज चमक के साथ हुई बारिश और तेज आंधी के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली के खंभे गिरने और जगह-जगह बिजली तारों पर पेड़ गिरने के चलते शहर के एक बड़े हिस्से की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोग भीषण गर्मी में परेशान नजर आए। फिलहाल आपूर्ति बहाल करने को लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारी घंटों जुटे रहे। लेकिन शाम होने तक कई क्षेत्रों की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।
सुबह जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिसकी वजह से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं इस बारिश और तेज हवाओं के चलते जनपद में कई बिजली के खंभे गिर पड़े और पावर स्टेशनों पर खासा असर देखने को मिला।

बात करें शहर के लोटन इमली पावर हाउस की तो एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि यहां की अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट आने के साथ ही साथ 11000 वोल्ट की लाइन के तारों पर कई पेड़ गिर गए हैं। जिसके चलते बिजली के खंभे भी धराशाही हो गए। वहीं बिजली बहाली को लेकर बताया कि आज पूरा दिन लग जाएगा।
'