Today Breaking News

गाजीपुर में गृहमंत्री अमित शाह के रोड-शो को लेकर बिजली विभाग अलर्ट, जर्जर तारों को बदलने की कवायद तेज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आज यानि 29 मई को गृहमंत्री अमित शाह के गाजीपुर शहर में होने वाले रोड शो को लेकर बिजली विभाग सक्रिय नजर आ रहा है। रोड शो के रास्ते मे जर्जर बिजली तार को बदलने की कवायद विभाग द्वारा की जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले जर्जर बिजली के तार बदले जा रहे हैं। जर्जर बिजली के तारों को बदलने को लेकर बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई समेत अन्य बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे रहे।

मिश्रबाजार से लेकर चीतनाथ तिराहा तक बिजली विभाग के 3 सबस्टेशन रौजा, लोटन इमली और प्रकाश नगर से बिजली की सप्लाई होती है। वहीं जर्जर बिजली के तार बदलने को लेकर एसडीओ टाऊन सुधीर कुमार ने बताया कि गृहमंत्री के रोड शो के तय कार्यक्रम स्थल तक की दूरी डेढ़ किलोमीटर है। जिसमें से 1 किलोमीटर का काम हो चुका है। 500 मीटर का शेष काम बचा हुआ है। कल सुबह 10 बजे तक सभी जर्जर बिजली के तार को बदल दिया जाएगा और काम भी पूरा हो जाएगा।
'