गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराये जाने के डीएम ने निर्देश दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में बैरिकेटिंग रूट डायवर्जन का निर्देश दिया।
किसी भी वाहन का इस एरिया में प्रवेश निषेध रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव सातवें चरण में सम्पन्न किया जाएगा। जो लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्याशियों का नामांकन 07 मई से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। 100 मीटर की परिधि में कोई वाहन नहीं आयेगा। नामांकन के समय प्रत्याशियों के साथ अन्य 04 व्यक्ति प्रवेश कर सकते है। सीसीटीवी कैमरा चारों रास्तों एवं न्यायालय कक्ष में पर्याप्त मात्रा में नामांकन कार्य तक चालू की स्थिति में रहेंगें।
मालूम हो कि गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के बाबत 1 जून को मतदान होना है। वर्तमान में कुल 2927678 मतदाता हैं। जिसमें 1544879 पुरूष एवं 1382714 महिला मतदाता, थर्ड जेण्डर-85, 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 60658 युवा मतदाताओं का नाम पंजीकृत किया गया है।