Today Breaking News

गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की मीटिंग, बोलीं- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के गाजीपुर में जिलाधिकारी ने बैठक की। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य को कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के प्रति उत्तरदायी होगें।
यदि किसी कार्य के सम्पादन में कोई कठिनाई हो रही है तो उसे सम्बन्धित उच्चाधिकारी को संज्ञान में लाकर उसका निराकरण करते हुये लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सम्पन्न करायें।

उन्होंने निर्देश दिया की मतदान केन्द्रों पर सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे यह पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाए। यदि कोई भी कमी है तो उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सभी एआरओ से कहा कि निर्वाचन कार्य में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो जांच हेतु टीमें लगाई गई है। वह अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत क्रियाशील रहे।

डीएम ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का क्षेत्रों में कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाये तो आवश्यक कार्रवाई की जाये।

गाजीपुर में लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ग़ाज़ीपुर न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें
'