गाजीपुर में मिली आजमगढ़ से लापता विक्षिप्त बृद्धा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लगभग एक सप्ताह पूर्व आजमगढ़ से लापता एक विक्षिप्त वृद्ध महिला बुधवार को सोशल साइट की मदद से अपने परिजनों को मिल गई। इसके बाद उसे सैदपुर कोतवाली ले जाकर पुलिस की जांच के बाद परिजनों के हवाले करने की कार्रवाई की गई।
बता दें कि बीते 3 मई की सुबह लगभग 9 बजे आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लपसीपुर भुजहीं गांव निवासी सुभावती देवी (62) पत्नी रामदुलारी लापता हो गई थी। जिन्हें दो दिनों तक खोजबीन करने के बाद परिजनों ने जहानागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तब से ही पुलिस और परिजन दोनों महिला की तलाश कर रहे थे। महिला के गायब होने के बाद से ही महिला के पुत्र कौशल इंदल और पुत्री रीमा सहित सभी दुखी चल रहे थे।
बुधवार की सुबह सैदपुर के होलीपुर गांव निवासी युवक चंदन यादव और पुष्पराज यादव को गांव की चट्टी पर एक विक्षिप्त वृद्ध महिला दिखाई दी। जिस पर उन्होंने तत्काल महिला की फोटो सैदपुर नगर निवासी समाजसेवी अभिषेक शाहा उर्फ टिंकू तथा गोविंद निषाद को दिया। सूचना मिलते टिंकू ने अपने फेसबुक साइट से महिला की फोटो पोस्ट करते हुए, उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाने की गुहार लगाई। जिसे तेजी से कई लोग सोशल साइट पर शेयर करने लगे।
लगभग 5 घंटे बाद यह सूचना आजमगढ़ निवासी लापता महिला के परिजनों तक पहुंच गई। इसके बाद टिंकू से संपर्क कर सभी सैदपुर आ गए। महिला की पहचान होने के बाद उसे सैदपुर थाने लाया गया। जहां महिला को परिजनों के हवाले करने की कार्रवाई की गई। महिला के पुत्र इंद्रेश कुमार ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिनका दवा इलाज कराया जा रहा है। बीते सुख शुक्रवार की सुबह से ही घर से लापता थी। भला हो उन युवकों का जिन्होंने मिलते ही इनकी जानकारी सोशल साइट पर डाल दी।