Today Breaking News

गाजीपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में उतरे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां स्थित तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे। वही जनसभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में मतदाताओं को साधने का काम करेंगे।
जमानियां में डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डिप्टी सीएम का उड़न खटोला जमानियां धरम्मरपुर पक्का पुल जाने वाले मार्ग किनारे बन रहे हैलीपैड पर 12.40 मिनट पर उतरेगा।

वहां से उनका काफ़िला 12.45 मिनट पर रामलीला मैदान के लिए निकलेगा। गेस्ट हाउस से कोतवाली होते हुए 12.55 मिनट पर उनका काफ़िला रामलीला मैदान पहुंचेगा। फिर वहां से 1.40 बजे उनका काफ़िला हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएगा।
'